MP-CG और राजस्थान में कांग्रेस तेलंगाना में TRS और मिजोरम में MNF की सरकार के आसार

नई दिल्ली, हिंदी भाषी तीन राज्यों मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार है,कांग्रेस छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है,जबकि मध्यप्रदेश में बहुमत के जादुई आंकड़े को वह स्पर्श कर रही है,उधर राजस्थान में वह जादुई नंबर से आगे निकल गई है. दो अन्य राज्यों तेलंगाना में टीआरसी ने सत्ता में वापसी की है,जबकि मिजोरम में एमएनएफ सरकार बनाने जा रही है,यहाँ अभी तक कांग्रेस सत्ता में थी अब यह राज्य उसके हाथ से फिसल गया है.
आज पांचों राज्यों में पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ के नेताओं को चौकाने वाले नतीजों का सामना करना पड़ा है. मध्यप्रदेश में कई मंत्री तो कांग्रेस के कई बड़े नेता चुनाव में पीछे चल रहे हैं.
लगातार पांचवीं बार जीते छोटे ओवैसी
उधर,अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा चुनाव जीत लिया है। ओवैसी ने चंद्रायनगुट्टा सीट से लगातार पांचवी बार जीत हासिल की है। आपको बता दें कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से आठ सीटों पर एमआईएम ने उम्मीदवार उतारे हैं। सूबे में टीआरएस और कांग्रेस गठबंधन के बीच मुकाबला है। 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक के। चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस 93 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस गठबंधन 26 और भाजपा तीन सीटों पर आगे है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार तीसरे दौर की गिनती तक कार्यवाहक टीआरएस सरकार के वरिष्ठ नेता टी हरीश राव, सिद्दिपेट से अपनी निकतटम टीजेएस प्रतिद्वंद्वी भवानी रेड्डी से 13,040 मतों से आगे चल रहे थे। जहीराबाद से टीआरएस के उम्मीदवार मानिक राव पहले दौर की गिनती के बाद 738 मतों से आगे थे।
तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए मतदान सात दिसम्बर को हुआ था और मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुई। चुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस और बीजेपी मैदान में अकेले उतरे हैं और कांग्रेस ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), भाकपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ गठबंधन किया है। टीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के।चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पार्टी बहुमत के साथ सत्ता में बनी रहेगी। लोकसभा सांसद कविता ने कहा कि राज्य में पिछले साढ़े चार सालों में टीआरएस सरकार ने सभी मोर्चो पर अच्छा काम किया है। टीआरएस ने 2014 में 63 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस 21 सीटें ही जीत पाई थी।

शाम 4:30 का रुझान
मध्यप्रदेश
कांग्रेस : 119
भाजपा : 100
अन्य : 11
राजस्थान
कांग्रेस : 104
भाजपा : 70
अन्य : 25

छत्तीसगढ़
कांग्रेस : 62
भाजपा : 18
अन्य : 10

तेलंगाना
टीआरएस : 86
कांग्रेस : 21
अन्य : 12

मिजोरम
कांग्रेस : 05
एमएमएफ : 26
अन्य-8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *