हॉकी विश्वकप में भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से ,आईये जानें पूरा कार्यक्रम

भुवनेश्वर, बुधवार से यहां शुरु हो रहे पुरुष हॉकी विश्वकप में दुनिया भर की 16 टीमें भाग ले रहीं हैं। राजधानी भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में हो रहे इन मुकाबलों में मेजबान भारतीय टीम ग्रुप सी में बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखी गयी है। कमान मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले ही दिन अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से करेगी। टूर्नामेंट के लिए टीम की को सौंपी गई है वहीं चिंगलेनसाना सिंह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारत अब तक सिर्फ एक बार 1975 में इस खिताब को जीत पाया है। इस बार टीम इंडिया दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।
मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है
28 नवंबर
शाम 5 बजे : बेल्जियम और कनाडा (पूल सी)
शाम 7 बजे : भारत और दक्षिण अफ्रीका (पूल सी)
29 नवंबर
शाम 5 बजे : अर्जेंटीना और स्पेन (पूल ए)
शाम 7 बजे : न्यूजीलैंड और फ्रांस (पूल ए)
30 नवंबर
शाम 5 बजे : ऑस्ट्रेलिया और आयलैंड (पूल बी)
शाम 7 बजे : इंग्लैंड और चीन (पूल बी)
1 दिसंबर
शाम 5 बजे : नीदरलैंड्स और मलयेशिया (पूल डी)
शाम 7 बजे : जर्मनी बनाम पाकिस्तान (पूल डी)
2 दिसंबर
शाम 5 बजे : कनाडा और दक्षिण अफ्रीका (पूल सी1)
शाम 7 बजे : भारत और बेल्जियम (पूल सी)
3 दिसंबर
शाम 5 बजे : स्पेन और फ्रांस (पूल ए)
शाम 7 बजे : न्यूजीलैंड और अर्जेंटीना (पूल ए)
4 दिसंबर
शाम 5 बजे : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (पूल बी)
शाम 7 बजे : आयरलैंड और चीन (पूल बी)
5 दिसंबर
शाम 5 बजे : जर्मनी और नीदरलैंड्स (पूल डी)
शाम 7 बजे : मलयेशिया और पाकिस्तान (पूल डी)
6 दिसंबर
शाम 5 बजे : स्पेन बनाम न्यू जीलैंड (पूल ए)
शाम 7 बजे : अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (पूल ए)
7 दिसंबर 2018
शाम 5 बजे : ऑस्ट्रेलया और चीन (पूल बी)
शाम 7 बजे : आयरलैंड और इंग्लैंड (पूल बी)
8 दिसंबर
शाम 5 बजे : बेल्जियम और दक्षिण अफ्रीका (पूल सी)
शाम 7 बजे : कनाडा और भारत (पूल सी)
9 दिसंबर
शाम 5 बजे : मलयेशिया बनाम जर्मनी (पूल डी)
शाम 7 बजे : नीदरलैंड्स बनाम पाकिस्तान (पूल डी)
क्रॉस ओवर
10 दिसंबर
शाम 4: 45 : पूल ए (दूसरा ) और पूल बी (3rd) (25)
शाम 7 बजे : पूल बी (दूसरा) और पूल ए (3rd) (26)
11 दिसंबर
शाम 4:45 : पूल सी (दूसरा) और पूल डी (3rd) (27)
शाम 7 बजे : पूल डी (2nd) और पूल सी (3rd) (28)
क्वॉर्टर फाइनल
12 दिंसबर, 2018
शाम 4:45 : पूल ए (पहला) और विजेता 26 (29)
शाम 7 बजे : पूल बी (पहला) और विजेता 25 (30)
13 दिसंबर, 4:45 : पूल सी (पहला) बनाम विनर 28 (31)
शाम 7 बजे : पूल डी (पहला) बनाम विनर 27 (32)
15 दिसंबर, (सेमीफाइनल)
शाम 4:45 : विनर 29 व विजेता विनर 32
शाम 7 बजे : विनर 30 व विजेता 31
16 दिसंबर (कांस्य पदक)
शाम 4:45 : पराजित टीम (33) और पराजित (34)
शाम 7 बजे (फाइनल) : विजेता 33 और विजेता 34

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *