सर्दियों में बच्चों को इस प्रकार के कपड़े पहनायें

नई दिल्ली,सर्दियां आ गयी हैं इस मौसम में बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए उनके कपड़ों के चयन को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए ताकि उन्हें ठंड भी न लगे और वे स्टाइलिश भी दिखें। शाइनिंग कलर्स, जैसे रेड और ग्रीन कलर्स के कपड़े खासतौर पर आकर्षित करते हैं और बच्चों पर अच्छे भी लगते हैं।
बच्चों को ज्यादा भारी-भरकम कपड़े न पहनाएं। उनके लिए सर्दियों का मतलब सिर्फ शरीर को गर्म रखना नहीं है। बच्चे को बहुत ज्यादा कपड़े पहना देने से वह खेल के मैदान में ज्यादा उछल-कूद भी नहीं कर पाएगा। अगर बच्चा खुद से सही कपड़ों का चयन करता है तो उसे करने दें।
सर्दियों में आप रंगों के साथ प्रयोग कर सकती हैं। आप अपने बच्चे के लिए यैलो, ब्राउन, रेड, ग्रीन, ऑरेंज और बेज आदि कलर्स के कपड़ों का चयन कर सकती है।
बच्चों के लिए नरम कपड़े खरीदें। कॉटन, वूलन, फर, नॉयलान के कपड़े खरीद सकते हैं।
बच्चों के लिए खरीदारी करने के दौरान सॉक्स, कैप और ग्लब्स, जरूर खरीदें। यह आपके बच्चे को ठंड से बचाने के साथ ही गर्म भी रखेगा।
नवजात से 2 साल की उम्र तक
एक से ज्यादा कपड़े पहनायें
छोटे बच्चों को बड़ों के मुकाबले हमेशा एक कपड़ा ज्यादा पहनाएं, मसलन अगर आप दो कपड़े पहन रहे हैं तो बच्चों को 3 कपड़ों की जरूरत होगी।
बच्चों के सिर, पैर और कानों को हमेशा ढककर रखना चाहिए। वे सिर और पैरों से ही सर्दी की चपेट में आते हैं।
हमेशा अंदर कॉटन के इनरवेयर पहनाएं। उसके ऊपर वॉर्मर, फिर शर्ट/टी-शर्ट/फ्रॉक आदि पहनाएं। उसके ऊपर स्वेटर/जर्सी पहनाएं।
ज्यादा सर्दि हो तो टोपी/मफलर और ऊपर से हुड वाला जैकेट भी पहनाएं।
वॉर्मर पहनाने के बाद ही पाजामा पहनाएं। पाजामे के नीचे वॉर्मर की जरूरत नहीं होती।सर्दियों में बच्चों को इस प्रकार के कपड़े पहनायें
नईदिल्ली,सर्दियां आ गयी हैं इस मौसम में बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए उनके कपड़ों के चयन को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए ताकि उन्हें ठंड भी न लगे और वे स्टाइलिश भी दिखें। शाइनिंग कलर्स, जैसे रेड और ग्रीन कलर्स के कपड़े खासतौर पर आकर्षित करते हैं और बच्चों पर अच्छे भी लगते हैं।
बच्चों को ज्यादा भारी-भरकम कपड़े न पहनाएं। उनके लिए सर्दियों का मतलब सिर्फ शरीर को गर्म रखना नहीं है। बच्चे को बहुत ज्यादा कपड़े पहना देने से वह खेल के मैदान में ज्यादा उछल-कूद भी नहीं कर पाएगा। अगर बच्चा खुद से सही कपड़ों का चयन करता है तो उसे करने दें।
सर्दियों में आप रंगों के साथ प्रयोग कर सकती हैं। आप अपने बच्चे के लिए यैलो, ब्राउन, रेड, ग्रीन, ऑरेंज और बेज आदि कलर्स के कपड़ों का चयन कर सकती है।
बच्चों के लिए नरम कपड़े खरीदें। कॉटन, वूलन, फर, नॉयलान के कपड़े खरीद सकते हैं।
बच्चों के लिए खरीदारी करने के दौरान सॉक्स, कैप और ग्लब्स, जरूर खरीदें। यह आपके बच्चे को ठंड से बचाने के साथ ही गर्म भी रखेगा।
नवजात से 2 साल की उम्र तक
एक से ज्यादा कपड़े पहनायें
छोटे बच्चों को बड़ों के मुकाबले हमेशा एक कपड़ा ज्यादा पहनाएं, मसलन अगर आप दो कपड़े पहन रहे हैं तो बच्चों को 3 कपड़ों की जरूरत होगी।
बच्चों के सिर, पैर और कानों को हमेशा ढककर रखना चाहिए। वे सिर और पैरों से ही सर्दी की चपेट में आते हैं। हमेशा अंदर कॉटन के इनरवेयर पहनाएं। उसके ऊपर वॉर्मर, फिर शर्ट/टी-शर्ट/फ्रॉक आदि पहनाएं। उसके ऊपर स्वेटर/जर्सी पहनाएं।ज्यादा सर्दि हो तो टोपी/मफलर और ऊपर से हुड वाला जैकेट भी पहनाएं।
वॉर्मर पहनाने के बाद ही पाजामा पहनाएं। पाजामे के नीचे वॉर्मर की जरूरत नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *