2019 में केन्द्र और पांचों राज्यों में सत्ता परिवर्तन तय है : पंवार

मुंबई, मराठा नेता और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि 2019 में परिवर्तन होने जा रहा है। पीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नंबर के बगैर प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखना चाहिए। राजनीति में पैर हमेशा ही जमीन पर रहने चाहिए। पीएम बनने के लिए हमारे पास नंबर नहीं है।वहीं पवार ने कहा, विपक्ष दलों के नेताओं से निश्चित हमारे संबंध अच्छे हैं। इन सभी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने की हमारी कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि 2019 में हर राज्य में अलग-अलग स्तर से गठबंधन होगा। उन्होंने कहा कि हम ज्यादा सीटों पर लड़ने वाले नहीं है। महाराष्ट्र की आधी सीटों पर और कुछ दो चार सीटें दूसरे राज्यों में हमारी पार्टी चुनाव लड़ने वाली है। उन्होंने कहा कि 2004 में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, ये कौन कह सकता था। ठीक उसी तरह फिर कोई भी बन सकता है। किसी का नाम नहीं लिया जा सकता। पवार ने कहा कि 2019 में केंद्र और राज्य में होने वाले चुनाव में कौन चुनाव जीतेगा, इस सवाल पर पवार ने कहा कि आज जिनके हाथ में हुकूमत है, अगले साल वे सत्ता में नहीं रहने वाले है। केंद्र और राज्य दोनों जगह परिवर्तन होगा। कांग्रेस के वरिष्ट नेता और पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम के राहुल गांधी को पीएम के तौर पर नहीं प्रोजेक्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैक्ट है, कांग्रेस किसी एक व्यक्ति को पीएम बनाने पर जोर नहीं दे रही। कांग्रेस बस परिवर्तन चाहती है। राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि आज देश की जो राजनीतिक स्थिति है, उसमें किसी के खिलाफ किसी को प्रोजेक्ट कर चुनाव जीतने की स्थिति नहीं है।
कांग्रेस कमजोर कड़ी है, इस सवाल पर उन्होंने कहा ऐसा मुझे नहीं लगता। हर राज्य में हम गठबंधन की कोशिश करने वाले हैं उसमें कांग्रेस की भी जरूरत होगी। कांग्रेस का रोल हर राज्य में होगा। उस नजरअंदाज नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी को हराने के लिए सपा और बसपा मिलकर लड़ने वाले हैं, इसके रिजल्ट अच्छे आएंगे। मैं सभी राज्यों में गठबंधन चाहता हूं। लेकिन आम चुनाव में गठबंधन नहीं हो सकता, क्योंकि हर राज्य में गठबंधन की स्थिति अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *