पेटीएम कंपनी के मालिक से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने में 3 गिरफ्तार,1 फरार

नोएडा,पेटीएम कंपनी के मालिक से निजी और कंपनी का डाटा सार्वजनिक नहीं करने के एवज में 20 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आ रहा है। इस मामले में पेटीएम मालिक की निजी सचिव, उसके पति और कंपनी के एडमिन को गिरफ्तार किया गया है,जबकि एक आरोपी फरार है। पेटीएम मालिक अजय शेखर शर्मा ने नोएडा सेक्टर- 20 कोतवाली में दर्ज मामले में आरोप लगाया कि सोनिया धवन 7-8 साल से उसके भाई विजय शेखर के ऑफिस में निजी सचिव के तौर काम कर रही थी। उसके पास कंपनी से जुड़े और दोनों भाइयों के निजी दस्तावेज व अन्य गोपनीय जानकारियां थीं। सोनिया ने कुछ दिन पहले कंपनी के लेपटॉप और उनके भाई के मोबाइल से कुछ डाटा भी चुरा लिया था। इसके बाद कंपनी में एडमिन देवेंद्र कुमार की मदद से कोलकाता पहुंचाया। कोलकाता में देवेंद्र ने अपने दोस्त रोहित चोमल को 20 फीसदी कमीशन का लालच देकर रंगदारी की रकम अपने खाते में मंगाने को कहा है। इसके बाद देवेंद्र ने 20 सितंबर को थाइलैंड के नंबर से विजय शेखर को व्हाटसएप कॉल कर रंगदारी मांगी। उसने 10 करोड़ आईसीआईसीआई बैंक एक के खाते में डालने को कहा। शेखर भाइयों ने कोलकाता से मिले अकाउंट के लिंक का आईपी एड्रेस निकलवाया तो रोहित चोमल की पहचान उजागर हो गई। उसके खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी तो उसने सोनिया, उसके पति रूपक जैन और देवेंद्र की पोल खोल दी। तीनों को गिरफ्तार किया है, जबकि चोमल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम कोलकाता गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *