व्यापम महाघोटाला में दिग्विजय सिंह पहुचे कोर्ट,शिवराज-उमा और अन्य पर FIR के लिए रिट लगाई

भोपाल,व्यापमं घोटाले को लेकर हमेशा शिवराज सरकार पर आरोप लगाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल स्पेशल कोर्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और इंदौर क्राइम ब्रांच के अफसर समेत 18 लोगों के खिलाफ परिवाद पेश किया है। दिग्विजय ने कोर्ट में 27 हज़ार पन्नो का रिकॉर्ड पेश किया है, मामले की सुनवाई 22 सितंबर को होगी। जानकारी के अनुसार भोपाल स्पेशल कोर्ट में में बुधवार को दिग्विजय सिंह ने 27 हज़ार पन्नो का रिकॉर्ड पेश करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और इंदौर क्राइम ब्रांच के अफसर समेत 18 लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया है। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाए हैं कि इंदौर थाने में एक्सेल शीट से छेड़छाड़ की गई है और उनके पास इसके पर्याप्त सुबूत हैं। सिंह ने पहले यह केस सुप्रीम कोर्ट में दायर किया था उसके बाद अब यह केस जिला कोर्ट में भी दायर किया है। चर्चा यह भी है कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदम्बरम इस केस की पैरवी के लिए लिए आ सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में कांग्रेस के सीनीयर लीडर दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाए थे, कि मुख्य आरोपी नितिन महेन्द्रा के कम्प्यूटर से जो एक्सेल शीट बरामद की गई थी उससे छेड़छाड़ की गयी हैं। उनका यह भी आरोप था कि इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनके परिजनों को बचाना चाहती हैं। इसलिए उसने एक्सेल शीट में हेराफेरी करके जहां सीएम लिखा था वहां पर केन्द्रीय मंत्री उमा भारती और राजभवन का नाम लिख दिया। हालांकि बाद में सीबीआई ने शिवराज सिंह को क्लीन चिट दे दी थी। आरोपों के बाद अदालत ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी, मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में व्यापम मामले में चार्जशीट दायर की, जिसमें 490 लोगों को आरोपी बनाया गया था साथ ही सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा था कि जांच एजेंसियों द्वारा जब्त की गई हार्ड डिस्क के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *