वनडे में 300 कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने महेंद्र सिंह धोनी

लॉर्ड्स,भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उमेश यादव की गेंद पर जॉस बटलर का कैच लपकते ही धोनी विकेट के पीछे 300 कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। 320वां मैच खेल रहे धोनी ने 107 स्टंप भी किए हैं और इस तरह वनडे क्रिकेट में विकेट के पीछे खड़े होकर 407 शिकार कर चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 90 मैचों में 256 कैच लिए और 38 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया। ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 287 वनडे मैचों में 472 शिकार किए हैं, जिसमें 417 कैच और 55 स्टंपिंग शामिल हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर हैं जिन्होंने 295 मैचों में 402 कैच लपके हैं। तीसरे नंबर पर काबिज कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 383 कैच लपके। भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी फिलहाल चौथे नंबर पर हैं।
मालूम हो कि इसी दौरे पर धोनी टी20 क्रिकेट में 50 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर भी बने। 93वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम की। उनके बाद दूसरे पायदान पर वेस्ट इंडीज के दिनेश रामदीन हैं जिन्होंने 34 कैच पकड़े हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक ने 30 कैच लपके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *