सूरजकुंड में भाजपा-संघ की बैठक में 300 सीटों का लक्ष्य किन्तु महागठबंधन पर चिंता

फरीदाबाद,सूरजकुंड में भाजपा-संघ की बैठक में 2019 के चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तो तय कर लिया गया है किन्तु विपक्ष के महागठबंधन खासकर उत्तरप्रदेश में चुनौती पर भी चिंता जताई गई है। दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में पुरानी सहयोगियों को जोड़े रखने अथवा रूठों को मनाने और नए सहयोगी तलाशने पर जोर दिया गया। बैठक में आरएसएस के कुछ अधिकारियों के अलावा संघ से भाजपा में भेजे गए करीब 60 संगठन मंत्रियों को बुलाया गया था। इस बैठक में संघ के दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले सरकार्यवाह सुरेश राव जोशी (भैयाजी जोशी) के साथ सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और सह सरकार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल ने भी हिस्सा लिया। शनिवार को इस बैठक के समापन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी शिरकत की।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में पूर्वोत्तर के राज्यों पर ज्यादा फोकस करने की बात कही गई है। साथ ही जिन राज्यों में 2014 में पार्टी को पर्याप्त समर्थन नहीं मिला था, उन राज्यों में ज्यादा मेहनत करने की सलाह भी दी गई है। शनिवार को करीब 8 घंटे तक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस बैठक में रहे। इस दौरान सभी संगठन मंत्रियों को अपने क्षेत्र के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को भी कहा गया है। इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही 2019 में टिकट बंटवारे पर फैसला किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *