संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में चढ़ी भीड़, बोझ से दब गया ट्रैन का डिब्बा

नई दिल्ली,भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। नई दिल्ली से पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में अचानक इतने यात्री सवार हो गए कि ट्रेन का एक डिब्बा ही बैठ गया। रेलवे के मैकेनिकल विभाग ने हालात खराब देखते हुए ट्रेन को चलाने की मंजूरी ही नहीं दी। इसके बाद यात्रियों को जबरन उतारकर जांच की गई फिर करीब 1 घंटे 50 मिनट की देरी से ट्रेन को रवाना किया है। नई दिल्ली के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर मंगलवार को जब संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस चलने को तैयार थी तो यात्रियों से सभी डिब्बे खचाखच भर गए थे। ट्रेन के दिल्ली से रवाना होने का समय शाम 5:25 बजे था। उससे कुछ समय पहले रेलकर्मियों की निगाह जनरल श्रैणी वाले डिब्बे पर पड़ी जो यात्रियों के अतिरिक्त बोझ तले दब गया था। यह सूचना तत्काल रूप से वरिष्ठ अधिकारियों को दी है, जिसके बाद वो सब तुरंत मौके पर पहुंचे। फिर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्यिमों को बुलाकर पहले डिब्बा खाली कराया गया। फिर उसकी जांच कर ठीक किया। तब जाकर शाम 7:15 ट्रेन को रवाना किया। रेलवे के मैकेनिकल विभाग का कहना था कि अगर ट्रेन वैसे ही चलने की अनुमति दे दी जाती तो वह पटरी पर से उतर भी सकती थी। यही वजह थी कि उसे रोककर पहले ठीक किया फिर रवाना कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *