MOU की निगरानी के लिये हैण्डलूम एवं टेक्सटाइल्स आयुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन

लखनऊ,उप्र इन्वेस्टर्स समिट में टेक्सटाइल क्षेत्र में हस्ताक्षर किये गये समझौता पत्रों (एमओयू) को मूर्त रूप देने के लिए हैण्डलूम एवं टेक्सटाइल्स आयुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान टेक्सटाइल्स क्षेत्र में निवेशकों ने विशेष रूचि प्रदर्शित की। उत्तर प्रदेश में वस्त्रोद्योग के विकास की असीम सम्भावनाओं के दृष्टिगत 7436 करोड़ रुपये के 29 एमओयू हस्ताक्षरित किये गये है । सरकारी प्रवक्ता के अनुसार हस्ताक्षरित एमओयू से संबंधित निवेशकों से निरंतर सम्पर्क बनाने, संवाद स्थापित करने, उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने तथा इच्छुक निवेशकों को टेक्सटाइल्स नीति का लाभ दिलाने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि हथकघा एवं वस्त्रोद्योग, निदेशालय, कानपुर के आयुक्त एवं निदेशक को समिति का अध्यक्ष तथा उपायुक्त को सदस्य-सचिव बनाया गया है। इनके अतिरिक्त इस समिति के सदस्य के रूप में प्रबंध निदेशक यूपीएसआईडीसी कानपुर और हथकघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय के वित्त नियंत्रक को नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आकर्षक एवं व्यवहारिक उत्तर प्रदेश हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल्स और गारमेंटिंग पालिसी-2017 जारी की गई है। सरकार का प्रयास है कि टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में राज्य सरकार और निवेशकों के मध्य जो समझौते हुए उनका क्रियान्वयन तेजी से हो। इसी उद्देश्य से अब इन एमओयू को फलीभूत करने के लिए फालो-अप की कार्यवाही प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *