झूठे केस में बदनाम करने पर पुलिस कमिश्नर जे.के. भट्ट को तोगडिया ने दिया नोटिस

अहमदाबाद, विश्व हिन्दु परिषद के नेता डॉ.प्रवीण तोगडिया ने क्राइम ब्रांच के पुलिस कमिश्नर जे.के. भट्ट पर प्रधानमंत्री मोदी के इशारो पर झूठे केस कर बदनाम करने के आरोप लगाते हुए नोटीस भेजी है. 21 वर्ष पहले शहर के सरदार पटेल स्टेडियम में हुए दंगे में राजस्थान के गंगापुर कोर्ट में दर्ज शिकायत के संदर्भ में विहिप नेता डॉ.प्रवीण तोगडिया का वोरंट निकलने पर तोगडिया शाहीबाग स्थित अस्पताल में भर्ती हो गए थे.
तोगडिया ने अस्पताल से बाहर आकर क्राइम ब्रांच के पुलिस कमिश्नर जे.के.भट्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर नरेन्द्र दी के इशारों पर परेशान किया जा रहा है और झूठे केस कर बदनाम किया जा रहा है. इस मामले में तोगडिया ने जेसीपी जे.के.भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की घोषणा की थी. क्राइम ब्रांच को अपने वकील की ओर से तोगडिया ने नोटीस भेजी है. नोटीस में गंगापुर कोर्ट के वोरंट के बाद वह परिषद के कार्यकर्ता घनश्याम के घर गए ते, वहां जांच के लिए आए क्राइम ब्रांच अधिकारीओं द्वारा देर रात्रि को किसके आदेश से घनश्याम के घर गए थे. तोगडिया ने नोटीस द्वारा मांग की है कि घनश्याम को उनके घर से क्राइम ब्रांच के अधिकारी उठाकर गायकवाड हवेली ले गए थे. उसी रात्रि की सीसीटीवी फूटेज की मांग की है. घनश्याम किसी केस के आरोपी नहीं थे और गवाह भी नहीं थे फिर देर रात्रि को क्राइम ब्रांच क्यों लाया गया? रात्रि के समय क्राइम ब्रांच में कौन अधिकारी फर्ज पर तैनात थे उसकी सूची मांगी गई है. इस मामले क्राइम ब्रांच के सूत्रों से पता चला है कि तोगडिया द्वारा भेजी गई नोटीस उन्हें मिली है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान की गंगापुर पुलिस व क्राइम ब्रांच गंगापुर कोर्ट का वोरंट लेकर आई थी. इस दौरान तोगडिया भूगर्भ में चले गए थे. पहले उन्होंने दावा किया था कि पुलिस द्वारा उनका अपहरण किया गया था. बाद में वह अहमदाबाद हवाईअड्डे पर बेहोश हो गए होने का दावा किया था. हालांकि पुलिस जांच में यह सब बातें झूठी साबित हुई. इसके बाद क्राइमब्रांच के अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी के इशारो पर उन्हें उनके साथियों पर झूठे केस कर परेशान करने का दावा किया था. अब तोगडिया ने क्राइम ब्रांच के कमिश्नर जे.के. भट्ट को नोटीस भेजी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *