धमकी का असर जबलपुर में नहीं होगा पद्मावत फिल्म का प्रदर्शन

जबलपुर, सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद भी संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म पद्मावत का जबलपुर में प्रदर्शन नहीं होगी। राजपूत संगठनों को देखते हुये और अन्य शहरों में हुई हिंसा के मद्देनजर पुलिस ने भी अपने हाथ खड़े कर दिये हैं। पुलिस ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त्ता का हवाला देकर फिलहाल सुरक्षा मुहैया कराने से साफ इंकार कर दिया है। आने वाले दिनों में प्रशासन का रुख क्या होगा..? यह तो बाद में ही पता चालेगा। कल सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में आला अधिकारियों ने दोंनो मॉल संचालकों की बैठक लेकर स्पष्ट कर दिया कि मॉल वाले फिल्म प्रदर्शित न करें अप्रिय घटना व नुकसान की संभावना बन सकती है। लिहाजा समदड़िया मॉल व बिग बाजार मॉल के मल्टीप्लैक्स में पद्मावत फिल्म का प्रदर्शन आज से नहीं होगा। हालाकि अधिकारिक तौर पर पुलिस अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जायेगी, चाकचौबंद व्यवस्था की जायेगी। लेकिन अंदरूनी तौर पर फिल्म के प्रदर्शन से बचने की सलाह दिया जाना इस बात की ओर साफ तौर पर इशारा कर रहा है कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि चुनाव वर्ष में एक समाज विशेष उससे नाराज हो। वोट बैंक की खातिर सरकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। सरकार चाहेगी तो फिल्म भी चलेगी और विरोध भी रुकेगा। बहरहाल सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की पुनर्विचार याचिका खारिज करते हुये मंगलवार को फिल्म के प्रदर्शन को हरी झंडी दे दी। इसके बाद भी राज्य सरकारें न्यायपालिका के आदेश के पालन की दुहाई तो दे रही है लेकिन वोट बैंक के खातिर आदेश का पालन नहीं करा रही। फिल्म डिस्टीब्यूटरों और मल्टीप्लैक्स संचालकों पर अघोषित दवाब बनाकर फिल्म का प्रदर्शन रोका जा रहा है। राजपूत समाज में ही कांगेस और भाजपा की विचारधारा से जुड़े लोग अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। एक पक्ष का कहना है कि फिल्म का प्रदर्शन हुआ तो जबरदस्त विरोध होगा जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि फिल्म अभिव्यक्ति की आजाद है और जब सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म दिखाने का रास्ता साफ कर दिया है तो फिल्म दिखाई जानी चाहिए। यह बीजेपी द्वारा प्रायोजिक चुनावी स्टंट है। इससे अन्य वर्गोंं के लोगों को मनोरंजन से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। बहरहाल कल पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक में कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी, डीआईजी भगवत सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपी पाराशर, समदड़िया मॉल के मल्टीप्लैक्स के मैनेजर किरण गुप्ता, बिग बाजार मॉल के मैनेजर नरेश चतुर्वेदी सहित जबलपुर के फिल्म डिस्टीब्यूटर भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *