आयकर विभाग की कार्रवाई में गुटखा कारोबारी की 61 करोड़ की संपत्ति सीज,लॉकर में मिले 10.5 करोड़

नई दिल्ली,नई दिल्ली में गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने एक गुटखा व्यापारी के यहां छापेमारी कर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आयकर विभाग को छापेमारी में करीब 61 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज़ की गई है। इसके अलावा छापेमारी में करीब साढ़े दस करोड़ रुपये का कैश और ज्वैलरी पकड़ी गई है। ये सभी पैसा का संबंध एक गुटखा व्यापारी और बिल्डर है। नई दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में प्राइवेटलॉकर से 10.5 करोड़ नकद और 9.5 करोड़ के गहने बरामद किये हैं। इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में ये नकदी और गहने बरामद हुए हैं। पहले भी इसी ठिकाने से 42 करोड़ बरामद किये गए हैं। कुल मिलाकर यहां से अबतक 61 करोड़ की संपत्ति निकाली जा चुकी है जबकि अभी कई लॉकर्स का खोला जाना बाकी है।अभी हाल ही में पांच जनवरी को भी इनकम टैक्स ने साउथ एक्सटेंशन में कुछ छापेमारी की थी। इसके अलावा भी गुरुग्राम के जय भारत मूर्ति ग्रुप से 26 करोड़ रुपये का कैश और ज्वैलरी बरामद की गई थी।
बता दें कि नई दिल्ली में हाल ही में हवाला कारोबार के जरिए विदेशी करेंसी को बाहर ले जाने वाली एक एयरहोस्टेस को पकड़ा गया था। इस मामले में कई तरह के खुलासे हो रहे थे। दिल्ली पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट पर हवाला के जरिए विदेशी करेंसी ले जाने के मामले हवाला ऑपरेटर अमित कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। खुलासे के मुताबिक,अमित ने फ्लाइट में एयर होस्टेस से दोस्ती करके उस पैसे ले जाने के लिए मनाया था।जानकारी के मुताबिक,डीआरआई ने हवाला ऑपरेटर अमित को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके विवेक विहार स्थित घर पर छापेमारी की थी। वहां से 3 लाख रुपये कैश और 1600 डॉलर मिले थे।अमित के कहने पर आरोपी एयर होस्टेस 2 महीने में 7 बार हांगकांग पैसा ले जा चुकी है। उसने करीब 10 लाख यूएस डॉलर ठिकाने लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *