UP में धान की रिकार्ड खरीदी,लापरवाही पर एक हजार से अधिक कर्मचारियों पर कार्यवाही, राइस मिलर्स पर FIR

लखनऊ,यूपी में खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में सीधे किसानों से धान क्रय योजना के अन्तर्गत 3,375 धान क्रय केन्द्रों की स्थापना करके अब तक 21.48 लाख मी टन धान क्रय किया गया, जो गत वर्ष की तुलना में लगभग 4 गुना है। गत वर्ष इस अवधि में 5.43 लाख मी0टन की खरीद की गयी थी। धान क्रय योजना से अब तक 2,52,700 किसान लाभान्वित हुए तथा कृषकों को रू0 3,335.09 करोड़ का भुगतान किया गया। भुगतान की राशि आर.टी.जी.एस. के माध्यम से सीधे उनके खातों में ट्रान्सफर की गई।
प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीयपूल में अब तक 6.41 लाख मी0टन कस्टम चावल का सम्प्रदान हो चुका है। प्रमुख सचिव ने बताया कि इस साल 2 से 15 दिसम्बर, के मध्य जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर धान क्रय कराया गया। धान की खरीद में तेजी लाने के लिए जनपदों में किसान जागरूकता एवं किसान गोष्ठी का आयोजन, किसान पाठशाला, किसान चैपाल का आयोजन कराया गया। इस विशेष अभियान की अवधि में 93,217 कृषकों से 7.68 लाख मी0टन धान क्रय किया गया, जो कि कुल लक्ष्य का 15.36 प्रतिशत है। प्रमुख सचिव ने बताया कि धान क्रय योजना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है। इसके तहत 02 सम्भागीय खाद्य नियंत्रकों श्रीकान्त मिश्र, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, लखनऊ, सीवेन्द्र कुमार सिंह, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, बरेली,अशोक कुमार पाल, सं0खा0वि0अ0, बरेली, संजीव कुमार, क्षेत्र प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, कानपुर मण्डल, सन्तोष कुमार यादव, जि0खा0वि0अ0, कानपुर नगर, शिशिर कुमार, जि0खा0वि0अ0, कानपुर देहात, सन्तोष कुमार द्विवेदी, जि0खा0वि0अ0, हरदोई एवं समरेन्द्र प्रताप सिंह, जि0खा0वि0अ0, कन्नौज सहित कुल 64 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 18 कर्मचारियों व अधिकारियों को निलम्बित किया गया, जिसमें श्री अरूण कुमार, जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, बलरामपुर, विजय शंकर कुशवाहा, जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, बलिया, राम सिंह, जिला प्रबन्धक, बांदा, श्रीमती विजेयता सिंह, जि0खा0वि0अ0, सम्भल, आलोक रंजन प्रियदर्शी, केन्द्र प्रभारी, हरदोई तृतीय,अभिनव श्रीवास्तव, केन्द्र प्रभारी बिल्हौर, कानपुर नगर, सुनील बाजपेयी, केन्द्र प्रभारी, शाहजहांपुर, शशि बिन्दु कुमार, केन्द्र प्रभारी, आजमगढ़ सम्मिलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *