बांद्राभान रेत खदान पर छापामार कार्रवाई में 15 डंपर व जेसीबी मशीन जप्त

होशंगाबाद, जिले में निरंतर कार्रवाई के बावजूद खदानों पर अवैध रूप से जेसीबी व पोकलेन मशीनों का उपयोग हो रहा है। बांद्राभान रेत खदान पर अवैध रुप से उत्खनन की लगातार शिकायत कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना तक पहुंच रही थी। जिसके बाद बुधवार को पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी सहित 15 डंपर पुलिस ने जब्त किए हैं। बताया जाता है कि अवैध उत्खनन के मामले में कलेक्टर लवानिया और एसपी सक्सेना के निर्देश पर पुलिस टीम बनाकर संबंधित क्षेत्र को चारों तरफ से घेरा गया। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर पहले तो तवा नदी के बांद्राभान रेत खदान नंबर 4 की खदान को चारों तरफ से घेराबंदी की, फिर कार्रवाई। गौरतलब है कि बांद्राभान की यह खदान अधिकृत रूप से बंद थी इसके बाद भी अवैध रूप से यहां लगातार खनन होने की खबर मिल रही थी। उक्त खदान शिव इंटरप्राइजेज के नाम से स्वीकृत है। जो भोपाल निवासी शिवम त्रिवेदी के नाम से है। एनजीटी की रोक और खदान के अधिकृत रुप से बंद होने के बाद भी यहां पर खनन किया जा रहा था। तवा की चालू रेत खदानों में कलेक्टर के मजदूरों से खनन कराने के सख्त आदेश के बाद भी ठेकेदार मशीनों से खनन करा रहे हैं। रात में पोकलेन एवं जेसीबी खदानों में उतारी जाती है। सुबह तक इन मशीनों से खनन एवं डंपर ट्रकों में भराई होती है। जिन खदानों में पूर्व में मशीनों की जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है, वहां भी फिर से मशीनों से खनन जारी है। मशीनों से खनन का मजदूर लगातार विरोध कर रहे हैं। हालत ये है कि अब मजदूर खुद एसपी एएसपी को फोन कर मशीनें जब्त करवा रहे हैं। मजदूरों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी ठेकेदारों की मिलीभगत से ये मशीनें चल रही है। मजदूरों का आरोप है कि खनिज अफसरों की मिलीभगत के चलते अवैध खनन, बिना रायल्टी परिवहन, ओवरलोडिंग और मशीनों से खनन हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *