पूरे परिवार की हत्या कर खुदकुशी की कोशिश,नोटबंदी को बताया जिम्मेदार

चेन्नई, एक परिवार के सभी सदस्यों की मौत की बेहद दर्दनाक खबर आई है। परिवार के मुखिया ने परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि व्यक्ति ने सुसाइड नोट में अपने इस कदम का जिम्मेदार नोटबंदी को ठहराया है। वारदात चेन्नई के शंकर नगर इलाके की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। व्यक्ति का नाम दामोदरन है। उसने अपना गला काट लिया था। पुलिस के मुताबिक, दामादोरन ने घर में काम आने वाले चाकू से अपनी मां, पत्नी, सात साल के बेटे और पांच साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने उसी चाकू से अपना भी गला काट लिया। पुलिस को दामोदरन द्वारा लिखा सुसाइड नोट मिल गया है। दामोदरन ने यह सुसाइड नोट अपने एक रिश्तेदार को लिखा था, जिसमें उसने कहा है कि उसे कारोबार में भारी नुकसान उठाना पड़ा है और इसी के चलते वह यह खतरनाक कदम उठा रहा है। उसने चिट्ठी में अपने बिजनेस और लेन-देन के बारे में विस्तार से लिखा है। उसने लिखा है कि मेरे पूरे परिवार को मेरे साथ बेहद परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। मैं सिर्फ अपनी जान लेना चाहता था, लेकिन मेरे परिवार वाले पहले ही मेरे साथ घोर मुसीबतें झेल चुके हैं। मैं उन्हें अकेला छोड़कर और मुसीबत में नहीं धकेलना चाहता था। इसके बाद दामोदरन ने अपने बिजनेस से जुड़े एक-एक लेन-देन का वर्णन किया है। सुसाइड नोट के आखिरी पेज में लिखा हुआ है, केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद मेरा कारोबार गिरता ही चला गया और फिर कभी इससे उबर नहीं सका। मुझे बार-बार कर्ज लेना पड़ा। अगर यही स्थिति बनी रही तो और भी कई परिवारों का यही हाल होगा। सबसे बुरा तो यह है कि सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *