रेवना हत्याकांड के आरोपी पकड़ाए,सलाखों के अंदर

छतरपुर, थाना मुख्यालय के नजदीकी गाँव रेवना में पुरानी रंजिश के चलते ठाकुर परिवार के चार सदस्यों ने 27 वर्षीय पप्पू उर्फ प्रमोद भाट की गोली मारकर दिनदहाड़े बस्ती में ही हत्या कर दी थी।रेवना निवासी चारों अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे।गौरिहार थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव ने घटना दिनांक को मौके पर पहुँचकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर वरि‰ अधिकारियों के निर्देशन में फरार आरोपियों की तलाश में टीम के साथ जूटे हुए थे।गौरिहार पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में की जा रही मेहनत ने आखिरकार घटना के 22 दिन बाद रंग दिखा ही दिया,जब प्रभारी श्री यादव को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल गई।प्रधान आरक्षक सुखदास मर्सकोले ने उक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चालू माह की पहली तारीख को पड़ोसी गाँव रेवना में पप्पू भाट की हुई हत्या के आरोपियों छोटे राजा,बड़े राजा,विम सिंह व् राजू सिंह के खिलाफ मृतक के भाई जनार्दन शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर अपराध मांक 95 में धारा 302,342,34 आईपीसी व 2527 आर्म्स के तहत मामला पन्जीबद्ध किया गया था।थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि चारो आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहे थे।उन्होंने कहा कि वरि‰ अधिकारी द्वय पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना और एसडीओपी लवकुशनगर लक्ष्मण अनुरागी के दिशा-निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर 23 नवम्बर को चारों आरोपियों को रेवना से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जो कि लवकुशनगर उपजेल में बन्द हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *