विकास ही होगा ब्रम्हास्त्र आगामी विधानसभा चुनावों का – डॉ. रमन सिंह

रायपुर,भाजपा प्रदेश समिति को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का लक्ष्य प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है, उसे समृध्द बनाना है। किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीड़ की हड्डी है। इस वर्ष अकाल की काली छाया ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी थी किन्तु हम प्रतिबध्द रहे अपने अन्नदाताओं के जीवन में खुशहाली लाने के लिए। सरकार ने इसी भावना के अंतर्गत 2100 करोड़ रू. देश के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली के पूर्व वितरित करने का लक्ष्य बनाया और उसे पूरा भी किया। आज किसानों के चेहरे पर जो प्रसन्नता की चमक दिखाई देती है वह भारतीय जनता पार्टी के जनता के प्रति प्रतिबध्दता का पुरस्कार है। हमारे इस मानवीय कदम का मुद्दा विहीन एवं जनता द्वारा तीन चुनावों से नकारा जा चुका विपक्षी दल कांग्रेस झूठे आरोप लगाकर विरोध कर रहा है। कांग्रेस राजनीतिक विरोध में लोकतांत्रिक मर्यादाओं की सीमाओं का उलंघ्न करते हुए यह कह रही है कि किसान इस बोनस के पैसे से शराब का सेवन करेंगे जिसकी हम घोर निंदा करते है। हम ऐसे राजनीतिक हथकंडो से घबराने वाले नही है और धान बोनस के बाद अब हम तेंदूपत्ता बोनस एवं चरण पादुका वितरण भी करने जा रहे है। डॉ. रमन सिंह ने बताया कि आगामी राज्योत्सव के उद्घाटन अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री वेकैंया नायडू जी तथा समापन कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी की गरिमामय उपस्थिति हमें प्रेरित करेगी।
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों से आहवान किया कि हमने जो सदस्य बनाए है अब हमें बूथ स्तर से लेकर मंडलों तक उनके सम्मेलन कराना चाहिए। यही नहीं हमें हमारे विजय हुए सरपंचों, नगर निगम के पार्षदों और इन निकायों में पराजित प्रत्याशियों को भी जिम्मेदारी देते हुए पार्टी के कार्यक्रमों से जोड़ना हैं। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी विचारधारा आधारित दल है। हमें हमारे प्रणेता पं. दीनदयाल जी,श्यामा प्रसाद जी के विचार आधारित विषयों पर सभी मोर्चो के सम्मेलन विधानसभा तथा लोकसभा में करना है । समयदानी कार्यकर्ताओं का भी सम्मेलन आयोजित करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *