मुंबई, वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेत और डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार बनी बढ़त के बीच स्थानीय स्तर पर आए बेहतर कंपनी परिणाम के साथ साथ महंगाई और औघोगिक उत्पादन के बेहतर आँकड़ों से उत्साहित निवेशकों द्वारा बड़ी कंपनियों में की गई भारी लिवाली के चलते घरेलू बाजार ने कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शानदार तेजी दिखाई। हैवीवेट भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल और टीसीएस में शानदार तेजी से कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 250 अंक की मजबूती के साथ 32,433 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 71 अंक की उछाल के साथ 10,167.5 के स्तर पर बंद हुआ है। शुक्रवार को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 7 अंकों की तेजी के साथ 15,967 पर बंद हुआ स्मॉलकैप 22 अंकों की तेजी के साथ 16,926 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 66 अंकों की तेजी के साथ 32,248 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,509 के ऊपरी और 32,248 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी 27 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,124 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,192 के ऊपरी और 10,120 के निचले स्तर को छुआ। शुक्रवार को बीएसई में कुल 2,854 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,308 के शेयर गिरावट में रहे जबकि 1,422 के शेयर तेजी पर रहे वहीं 124 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।
शुक्रवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और कोल इंडिया के शेयर उछलकर बंद हुए हैं। जबकि गेल, जी एंटरटेनमेंट, डॉ रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, विप्रो और आईटीसी जैसी कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए हैं।
त्यौहारी रंग में रंगा बाजार,निफ्टी ने बनाया नया रिकार्ड,10,167.5 पर बंद
