आफत बनकर आई गुजरात, महाराष्ट्र में बारिश,आधा दर्जन लोगों की मौत

नई दिल्ली,देश के गुजरात और महाराष्ट्र राज्य में बारिश के कारण करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। बेमौसम हुई यह बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई। बारिश की वजह से अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों गंभीर हादसे हुए, जिसमें लोगों की जाने चली गई। गुजरात के वसलाड में कल इतनी तेज बारिश हुई मानो कोई तूफान आया हो। यहां भारी बारिश की वजह से हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं गुजरात के ही सूरत में तेज बारिश ने मजबूत पेड़ों तक को हिलाकर कर रख दिया। बारिश और तूफान का कहर ऐसा था कि सूरत शहर के एक स्कूल के पास करीब 18 पेड़ जड़ से उखड़ गए। वहीं दूसरी तरफ एक हादसे में एक कार की छत पर पेड़ गिर गया, कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। सिर्फ गुजरात ही नहीं महाराष्ट्र में भी कल कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। महाराष्ट्र के बीड जिले के बारिश के बाद आसमानी बिजली गिरने से 5 किसानों की मौत हो गई। बीड के अलावा महाराष्ट्र के सोलापुर, धुले और पालघर में भी बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं। बीड के धारुरु गांव के किसान खेत में काम कर रहे थे तभी उन पर बिजली गिर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *