गुड़गांव , गुड़गांव जिला प्रशासन ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल की भोंडसी शाखा की निलंबित कार्यवाहक प्रिंसिपल नीरजा बत्रा को शहर में स्कूल की एक अन्य शाखा में ड्यूटी पर बहाल करने की इजाजत दे दी। 7 साल के छात्र प्रद्युम्न की मौत के मामले में सीधे तौर पर शामिल नहीं होने को लेकर गुड़गांव प्रशासन ने बत्रा को क्लीन चिट दे दी, जिसके बाद शहर के उपायुक्त कार्यालय ने उन्हें ड्यूटी पर बहाल करने की अनुमति संबंधी आदेश जारी किया। बत्रा गुड़गांव के सेक्टर-40 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में अपनी सेवाएं देंगी।
गुड़गांव के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह का कहना है कि प्रद्युम्न ठाकुर की मौत के बाद मैं अभी रेयान इंटरनेशनल स्कूल का प्रशासक हूं। मैंने बत्रा के बारे में सभी पक्षों से बात की है। हमने उन्हें सेक्टर40 स्थित स्कूल की शाखा में सेवा पर बहाल करने का फैसला किया है। अब यह रेयान प्रबंधन का विशेषाधिकार है कि वह उनकी सेवा का इस्तेमाल करे। बत्रा को ड्यूटी पर बहाल करने की अनुमति दिए जाने से प्रद्युम्न के माता-पिता नाखुश हैं।
\
रेयान स्कूल की प्रिंसिपल बहाल,प्रद्युम्न के माता-पिता नाखुश
