लंदन,भारत में बैंकों की नौ हजार करोड़ की देनदारी चुकाए बगैर विदेश भागे उद्योगपति विजय माल्या को मंगलवार को लंदन पुलिस ने गिफ्तार कर लिया था। लेकिन उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जमानत मिल गई। पहले डीडी न्यूज़ ने उनकी मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफतारी की खबर प्रसारित की पर उसके तत्काल बाद देश के अन्य चैनलों के हवाले से बताया गया की उन्हें गिरफ्तारी के एक घंटे बाद ही जमानत मिल गई। काबिलेगौर है माल्या मार्च 2016 से ब्रिटेंन में हैं,जहाँ इसके पहले भी उन्हें स्कार्टलैंड पुलिस ने गिरफ्तार किया था परन्तु एक घंटे के भीतर ही जमानत मिल गई थी।