ITDC के 16 में से 14 होटलों को बेचेगी सरकार

नई दिल्ली, टूरिज्म मिनिस्टर एलफोंस कन्नथानम ने बताया कि लंबे समय से घाटे में चल रहे आईटीडीसी के 16 होटलों में 14 को बेच दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन होटलों को निजी हाथों में देने काम शुरू भी हो चुका है। टूरिज्म मिनिस्टर ने कहा कि फाइनेंस मिनिस्ट्री एनसीआर के अशोका और सम्राट होटल्स को छोड़कर बाकी सभी आईटीडीसी होटलों में सरकार की हिस्सेदारी पूरी तरह बेचने के डिसइनवेस्टमेंट प्लान को आगे बढ़ा रही है। कन्नथानम ने कहा कि सरकार ने इंडिया टूरिज्म डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन – आईटीडीसी की वित्तीय हालत में सुधार लाने के लिए उनको प्राइवेटाइज करने का फैसला किया है। पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग आईटीडीसी दिल्ली पटना, जम्मू, रांची, भुवनेश्वर, पुरी, भोपाल, भरतपुर, जयपुर, गुवाहाटी, मैसूर, पुडुचेरी और इटानगर में 16 होटल चलाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *