भोपाल,आर्थिक अपराध ब्यूरो ने 10 नवंबर 2016 को उज्जैन के प्रशांति धाम इंदौर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान डीएसपी भूपेंद्र सिंह द्वारा एक वाहन में तीन बड़े बैग जिनमें तीन करोड़ रुपए भरे हुए थे। उनको बिना कार्यवाही के छोड़ देने के आरोप में डीएसपी को दोषी पाया है। पुलिस अधीक्षक उज्जैन की जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाए जाने पर यह मामला आर्थिक अपराध ब्यूरो में डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए भेजा गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि जांच के दौरान जो 3 बेग गाड़ी में मिले थे। उन सभी में 1000 और 500 के पुराने नोट भरे थे। डीएसपी के साथ उपस्थित स्टाफ ने एक बैग के नोटों की गड्डियां गिनी थी। उसमें एक करोड़ रुपए के नोट निकले थे। अन्य दो बैगों की गिनती करने के स्थान पर डीएसपी ने गाड़ी को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया था।
नोटबंदी के दौरान 3 करोड़ रुपए बिना जांच छोड़ने के आरोप में, डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज
