अमृतसर, दिल्ली, चंडीगढ़ के लिए अतिरिक्त उड़ानों को मंजूरी

नई दिल्ली, दिल्ली से पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए रेल तथा बस सेवाएं रद्द होने के मद्देनजर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अतिरिक्त उड़ानों की मंजूरी दी है। निदेशालय ने एक बयान जारी कर बताया कि विस्तारा ने दिल्ली-अमृतसर-दिल्ली मार्ग पर आज और कल अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की है। सोमवार को वह दिल्ली-चंडीगढ़-दिल्ली मार्ग पर भी एक अतिरिक्त उड़ान का संचालन करेगी।
गौरतलब है कि एयर इंडिया से सोमवार को दिल्ली-जम्मू-दिल्ली मार्ग पर एक अतिरिक्त उड़ान संचालित करने का अनुरोध किया गया है जबकि मंगलवार को इस मार्ग पर इंडिगो ने एक अतिरिक्त उड़ान भरने की सूचना दी है। डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद हरियाणा और आसपास के राज्यों में रेल एवं सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हैं। डीजीसीए ने इन मार्गों पर विभिन्न एयरलाइंस के आज दोपहर तीन बजे के किराए के दायरे के बारे में भी बताया है, ताकि कंपनियां बहुत ज्यादा किराया न बढ़ा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *