शाहजहांपुर,उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रहस्यमई बुखार से 1 सप्ताह में 6 बच्चों की मौत हो जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है विभाग ने गांव में तीन टीमों का कैंप लगाया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर.पी. रावत ने बताया जलालाबाद क्षेत्र के मनोरथपुर सहो बारी गांव में बुखार की सूचना मिलने पर वहां उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में दो टीमें भेजी गई हैं तीनों ने जांच की जिसमें बुखार के बाद हाथ पैरों में दर्द होने के साथ साथ गले के टांसिल बड़े हुए मिले ऐसे में रोगी के गले की स्वाइप बनवाकर जांच के लिए भेजी जा रही है।
श्री रावत ने कहा इस प्रकार के बुखार में सुभाषसिना 3 अनीता 8 दिव्यांशी 6 समेत छह बच्चों की मौत हो गई है इन सभी पीड़ितों ने प्राइवेट डॉक्टरों के पास इलाज कराया था और मरीज को नजदीकी सरकारी अस्पताल नहीं ले गए थे।
उन्होंने कहा कि जैसे ही हमें कल शाम को सूचना मिली तत्काल टीम गठित करके गांव में ही डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में तीन कैंप लगा दिए गए हैं और पूरे गांव में निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
श्री रावत ने बताया कि रोगी की व्लड की भी स्लाइड बनाई जा रही है ताकि यह जानकारी हो सके कि बुखार का प्रकार क्या है उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय ए.एन.एम और कर्मचारियों के विरुद्ध जांच शुरू करा दी गई है क्योंकि उन्होंने इतनी मौतें होने के बाद भी विभाग को सूचना उपलब्ध नहीं कराई।
एजेंसी की रिपोर्ट