जान जोखिम मे डालकर पुल पार कर रहे ग्रामीण

बालाघाट, ब्लॉक ग्रामीण महामंत्री नितेश कटरे ने बताया कि महज 2 घंटे की बारिश में बालाघाट जिले के विकासखंड बालाघाट अंतर्गत आने वाले ग्राम मझारा के पुलिया पर करीब 6 फीट पानी भर चुका है जिसे लगभग 8 गांव का आवागमन मुख्यालय बालाघाट से टूट चुका है। परसवाड़ा विधायक मधु भगत जी द्वारा इस पुलिया के लिए विधानसभा में याचिका के माध्यम से सरकार को अवगत कराया जा चुका है, फिर भी शासन प्रशासन एवं सरकार ईश पुलिया पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। ऐसा मैं ग्राम की जनता उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो रही है। लगभग 8 गांव में बसने वाले हजारों ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लगभग 8 दिन तक मुख्यालय से यह मार्ग टूट जाता है, ऐसे में ना ही कोई बीमार लेडीस बच्चे बुजुर्ग इलाज करवाने मुख्यालय जा पाते जिससे यहां के ग्रामीणों की जान माल का खतरा होता है। इस पुलिया पर अभी तक कई घटनाएं हो चुकी है, जिसे लिखित रूप से याचिका के माध्यम से विधानसभा में सरकार के सामने रखा गया आखिर कब शासन.प्रशासन जागेगा और इस पुलिया को नवीनीकरण कर यहां की जनता को इससे निजात दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *