स्कूलों में नए मॉड्यूल्स का 10 से शुरु होगा ‘टेस्ट रन’, बच्चे खेल-खेल में सीखेंगे संस्कार

भोपाल,राजधानी के स्कूलों में राज्य आनंद संस्थान नए मॉड्यूल्स का ‘टेस्ट रन’ शुरू करेगा। 10 अगस्त के बाद राजधानी के किसी एक शासकीय स्कूल में यह प्रयोग किया जाएगा। इसके बाद खेल-खेल में संस्कार और सकारात्मक संदेश देने वाले मॉड्यूल्स को प्रदेश के सभी स्कूलों में अपनाया जाएगा। संस्थान बच्चों में टीम भावना, सहयोग एवं आदर-कृतज्ञता व्यक्त करने यह प्रयोग शुरु करने जा रहा है। आनंद विभाग ने स्कूलों में आनंद सभा के साथ खेल-खेल में संस्कार देने का कार्यक्रम भी बनाया है। छोटे-छोटे कार्यक्रमों के जरिए बच्चों को दिलचस्प खेल सिखाए जाएंगे जिससे कि वे अल मस्त और तनाव रहित रहें। इन खेलों के पीछे आपसी सहयोग की भावना बढ़ाने के साथ बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
विभागीय सूत्रों का दावा है कि बच्चों में सकारात्मक संस्कार देने से समाज में भी खुशहाली का माहौल बनेगा। आगे चलकर ये बच्चे ही बेहतर नागरिक की भूमिका निभाएंगे। भोपाल में ‘टेस्ट रन’ के बाद इन मॉड्यूल्स को प्रदेश के अन्य सभी स्कूलों में भी अपनाया जाएगा। आनंद विभाग ने अपनी वेबसाइट पर इस तरह के मॉड्यूल्स भेजने के लिए देश भर से प्रस्ताव भी बुलाए हैं। विभाग ने निदेशक प्रवीण गंगराडे ने बताया कि अभी कुछ लोगों ने अपने मॉड्यूल्स भेजे हैं। इनका परीक्षण किया जा रहा है, भोपाल में इनका ‘टेस्ट रन’ कराने के बाद इन्हें सभी जिलों में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि कई मॉड्यूल्स के जरिए बच्चों को खेल-खेल में सकारात्मक संदेश और अच्छे संस्कार दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *