काठमांडू, अपने पहले आधिकारिक विदेश दौरे के तहत नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा इस महीने भारत पहुंचेंगे। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी घोषणा की। खबर के अनुसार उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री कृष्ण बहादुर महारा ने कहा कि 23 अगस्त से शुरू होने वाली पांच दिन की यात्रा के एजेंडे पर चर्चा की जा रही है। महारा ने बताया कि देउबा की भारत यात्रा से पहले चीन का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल नेपाल का दौरा करेगा और देश में भूकंप के बाद के पुननिर्माण को लेकर बातचीत करेगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग करेंगे।