अहमदाबाद, 13वीं विधानसभा का 11वां सत्र आज से प्रारंभ हो गया. पहली दफा विधानसभा से बाहर आयोजित मानसून सत्र के पहले दिन सदन के पूर्व दिवंगत सदस्यों और पूर्व राज्यपाल को श्रद्धाजंलि दी गई. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात के पूर्व राज्यपाल स्व. नरेन्द्रचंद्र सक्सेना, विधानसभा के पूर्व सदस्यों स्व. बदिआभाई मूलजीभाई गोंदिया, डॉ. शांताबेन खीमजीभाई चावडा और राज्य में अतिवृष्टि-बाढ़ के कारण मारे गए नागरिकों को विधानसभा की ओर श्रद्धाजंलि दी. विधानसभा अध्यक्ष रमणलाल वोरा, मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा, नेता प्रतिपक्ष मोहनसिंह राठवा, डॉ. अनिल जोशियारा इत्यादि ने शोक प्रस्ताव का समर्थन कर दिवंगतों को श्रद्धाजंलि दी गई. साथ ही सदन के सभी सदस्यों ने दो मिनट को मौन रख दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
विधानसभा के दो दिवसीय मानसून सत्र के कल अंतिम दिन राज्यसभा चुनाव के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त और राहुल गांधी पर हमले समेत कई मुद्दों को लेकर भारी हंगामा होने के आसार हैं. विधानसभा में रिनोवेशन का काम चल रहा है, जिससे मानसून सत्र का गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजन किया गया है. महात्मा मंदिर में दर्शक दीरघा नहीं होने की वजह से विधानसभा की कार्यवाही देखने के इच्छुक लोगों को महात्मा मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा. हंगामे को देखते हुए महात्मा मंदिर के बाहर 1200 से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
गुजरात विधानसभा में पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धाजंलि दी गई
![](https://www.pragamiark.com/park/wp-content/uploads/2017/08/MAHATMA-MANDIR.jpg)