जयपुर,चौखी ढाणी आपणों राजस्थान की तर्ज पर अब हिंगोनिया गौशाला में भोजन शाला बनाई जाएगी इसके लिए महापौर अशोक लाहोटी ने नगर निगम के अधिकारियों को जगह चिन्हित करने के साथ ही डीपीआर बनाने के निर्देश दिए है।
गौशाला के अधीन सैकड़ो बीघा जमीन खाली पडी है इसमें से कुछ हिस्से में भोजन शाला बनाई जाएगी जिसका नाम अमृत केन्द्र रखा जाएगा। इसके साथ ही यहां पर कृष्ण मंदिर भी बनाया जाएगा जिसके लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए गए है। वहीं गौशाला परिसर में बने बाडो में पानी नहीं भरे इसके लिए पक्की नालियां बनाई जाएगी। इसके लिए नगर निगम के सीईओ और गौशाला का जिम्मा संभाल रखे अक्षय पात्र संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। गौशाला परिसर में भोजन शाला बनाए जाने से नगर निगम को आय होगी। इसमें आसपास के व बाहरी लोग खाना खाने आयेंगे इसके साथ ही यहां पर स्वीमिंग पूल व अन्य भी बनाए जायेंगे इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है जल्द ही डीपीआर बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा।