नई दिल्ली, फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के लिये देश की राजधानी दिल्ली सजधजकर लगभग पूरी तरह तैयार है। टूर्नामेंट की स्थानीय आयोजन समिति के निदेशक जेवियर सेप्पी ने बताया कि राजधानी का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम इस महत्वपूर्ण फुटबाल प्रतियोगिता के मैचों की मेजबानी के लिये 95 प्रतिशत तैयार है। भारत में पहली बार हो रहे फीफा टूर्नामेंट में उन्होंने देश भर के फुटबाल प्रेमियों से भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिये कहा जो पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इस साल छह से 28 अक्तूबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत पहली बार खेलेगा। भारत का पहला मैच अमेरिका से होगा और इसके बाद राजधानी के 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में कोलंबिया और घाना से भिड़ेगा। सेप्पी ने कहा, टिकट बिक्री में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी हुई है लेकिन कोलकाता, गुवाहाटी और कोच्चि में हमने जिस तरह का स्तर देखा है उससे हम अधिक बिक्री की उम्मीद करते हैं।
पहले फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के लिये दिल्ली सजधज के तैयार : सेप्पी
