समर्थकों से बोला आसाराम- विश्वास रखो, सब अच्छा होगा

जोधपुर,नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोपी आसाराम के मामले की सुनवाई न्यायिक कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश के चलते टल गई, अब यह सुनवाई बुधवार को होगी।
अनुसूचित जाति जनजाति कोर्ट में करीब बीस दिन बाद आसाराम मामले की सुनवाई निश्चित थी। सुनवाई के लिए आरोपी आसाराम को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पुलिस की गाड़ी से उतरते ही आसाराम कुछ देर तक अपने समर्थको को टकटकी लगा देखते रहे और कुछ नहीं बोले। सुनवाई के लिए कोर्ट रूम की ओर जाते समय समर्थकों से कहा कि विश्वास रखो, सब अच्छा होगा। लेकिन न्यायिक कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश की वजह से सुनवाई टल गई, इसलिए आसाराम को थोड़ी ही देर में पुलिस कोर्ट रूम से लेकर वापस गई। वहीं 20 दिन बाद आसाराम के सुनवाई के लिए जेल से बाहर आने के कारण उनके समर्थकों में उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में उसके समर्थक कोर्ट में इकठे हुए, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को डंडे फटकार सख्ती से समर्थकों को हटाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *