जातिगत व्यवस्था के पक्ष में नहीं कांग्रेस,देश में थोपी जा रही विचारधारा – मीरा कुमार

भोपाल, यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार गुरुवार को राजधानी भोपाल पहुंची l मीरा कुमार ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर चुनाव पर चर्चा करते हुए समर्थन माँगा l बैठक में प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह मौजूद थे l बैठक के बाद मीरा कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति पद का चुनाव इस बार विचारधारा के आधार पर लडा जा रहा है l देश में मौजूदा समय में विचारधारा थोपी जा रही है। वह इसी विचारधारा के खिलाफ चुनाव लड रही हैं। देश में जातिवाद का जो बीज पनप रहा है l ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। मीरा ने कहा कि कांग्रेस ने जाति व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश की है। इस संबन्ध में उन्होंने निर्वाचन मंडल के सभी प्रतिनीधियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे जाति के आधार पर नहीं, अपनी अंतर्आत्मा की आवाज सुन सही उम्मीदवार को चुनें। 17 प्रमुख विपक्षी दलों ने एकता और सामान्य विचारधारा के आधार पर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है । यह विचारधारा सामाजिक न्याय, समावेशी समाज ,प्रेस की आजादी, गरीबी का अंत और जाति व्यवस्था के स्थान पर सामाजिक विचारधारा आधारित और मूल्य उनके मन में हैं जिनमें उनकी गहरी आस्था है । उन्होंने कहा कि जाति को गठरी में बांधकर जमीन में गाड़कर आगे बढ़ना चाहिए l मीरा ने कहा कि वे प्रगतिशील और महान भारत बनाने के लिए समर्थन मांग रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए। प्रेस और अभिव्यक्ति की आजादी पर भी बादल मंडरा रहे हैं। दलितों पर अत्याचार जारी है l मीरा कुमार ने प्रदेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश देश का हृदय स्थल है यहाँ जो सोचा और अनुभव किया जाता है l उसका पूरे देश में असर होता है l

संवेदनहीन हो गयी है शिवराज सरकार
सीहोर ,गुरुवार सबेरे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी आये वह वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के साथ सीहोर रवाना हुए। दोनों नेता राजधानी के पास उन स्थानों पर गए जहाँ किसानों ने किसी-न किसी वजह आत्महत्या कर ली थी। ग्रामीण इलाकों का दौरा कर दोनों नेता शाम को मीराकुमार से मिलने प्रदेश मुख्यालय भी गए। सिंधिया ने कहा कि शिवराज सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उसकी सवेंदनशीलता ख़त्म हो गयी है,जिससे अब उसे सरकार में रहने का हक़ नहीं रह गया है। सिंधिया रायसेन जिले के नकतरा,सुल्तानपुर और संकेत गए,उन्होंने कहा की शिवराज किसानों का ऋण माफ़ नहीं करने की बात कर रहे हैं जैसा उन्होंने शुजालपुर में कहा ,सिंधिया ने कहा की अगर सीएम अपने घर के गांव की घूम कर किसानों से मिल लिए होते तो ऐसा कहने का साहस नहीं करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *