कुंबले से विवाद: मैनेजर ने दी कोहली को क्लीन चिट

नई दिल्ली,भारतीय क्रिकेट में कप्तान और कोच के बीच विवाद पर बीसीसीआई ने प्रशासनिक मैनेजर से रिपोर्ट तलब की थी। इस पर प्रशासनिक मैनेजर कपिल मल्होत्रा ने विवाद में कप्तान विराट कोहली को क्लीन चिट दी है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। भारत घरेलू सरजमीं या फिर विदेशी सरजमीं पर जो भी सीरीज खेलता है उसके लिए प्रशासनिक मैनेजर की रिपोर्ट अनिवार्य है। इसे औपचारिक भी माना जाता है।
कुंबले के इस्तीफे को देखते हुए हालांकि बीसीसीआई ने विशेष तौर पर क्रिकेट क्लब आॅफ इंडिया के मल्होत्रा को निर्देश दिया था कि वह कोहली और कुंबले के बीच विवाद पर रिपोर्ट पेश करें। मल्होत्रा की रिपोर्ट में किसी तरह की विवादास्पद घटना का जिक्र नहीं है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि मल्होत्रा ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं है जो यह बताता हो कि कप्तान ने कोच के प्रति बुरा बर्ताव किया या अनुशासनहीनता वाली कोई घटना हुई हो। ड्रेसिंग रूम में विवाद की घटना को लेकर भी जानकारी मांगी गई थी। लेकिन, रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं है। बीसीसीआई ने अनिल पटेल से भी रिपोर्ट मांगी थी जो पिछले सत्र में भारत में हुए 13 घरेलू टेस्ट के दौरान प्रशासनिक मैनेजर थे। मल्होत्रा फिलहाल टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं।टीम इंडिया के लिए कोच की घोषणा 10 जुलाई तक किए जाने की उम्मीद जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *