TATA मोटर्स और VOLKSWAGEN की टूट सकती है साझेदारी

नई दिल्ली, भारत की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स और जर्मनी के volkswagen समूह के बीच वाहनों के विकास के लिए की गई साझेदारी मुश्किल में दिखाई दे रही है। इसके पीछे अहम वजह इस संयुक्त मंच के उपयोग को लेकर दोनों के बीच मतभेद होना और इस कारोबार की व्यवहार्यता पर संदेह होना है। इस वर्ष मार्च में टाटा मोटर्स, volkswagen और स्कोडा ने संयुक्त तौर पर उत्पादों के विकास के लिए गठबंधन बनाने की घोषणा की थी जिसका पहला उत्पाद 2019 तक आने की संभावना है। माना जा रहा है कि स्कोडा ऑटो इस संयुक्त मंच में volkswagen की हिस्सेदारी को लेकर वाहनों के विकास की दिशा में काम जारी रखेगा। उद्योग जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस गठबंधन की घोषणा के तीन महीने बाद ही सहयोगियों के बीच मतभेद उभर आए हैं जो विशेषकर मंच के उपयोग करने को लेकर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *