फिल्म समाज में बदलाव नहीं ला सकती : कबीर 

मुंबई,एक फिल्म समाज में कोई बदलाव नहीं ला सकती, लेकिन सिनेमा की ताकत लोगों की सोच पर असर डाल सकती है।यह कहना है कि फिल्म निर्देशक कबीर खान का। निर्देशक खान की ज्यादातर फिल्मों -`बजरंगी भाईजान’, `एक था टाइगर’, `न्यूयॉर्क ` और `काबुल एक्सप्रेस’- में यह झलक दिखी है, जो राजनीतिक संघर्ष के इर्दगिर्द रहीं और जिन्होंने बड़े स्तर पर लोगों को प्रभावित किया है। उनकी फिल्म `टयूबलाइट’ में सुपरस्टार सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।उनकी फिल्मों में राजनीतिक झलक दिखने संबंधी सवाल पर कबीर ने कहा, ”बिल्कुल! जैसे एक पेंटर अपने विचारों को पेंटिंग के माध्यम से प्रकट करता है। उसी तरह एक फिल्म निर्देशक के रूप में, मैं अपने विचारों और चीजों पर अपने दृष्टिकोण को प्रकट करने के लिए फिल्म बनाता हूं। मेरी विचारधारा मेरी फिल्मों में दिखाई देती है और मैं विश्वास करता हूं कि हमारी अपनी विचारधारा होनी चाहिए, बिना इसके हम जानवर बन जाएंगे।” वह कहते हैं, ”मैं जानता हूं कि एक फिल्म समाज नहीं बदल सकती, लेकिन यह संवाद शुरू कर सकती है। मैं विश्वास करता हूं कि एक फिल्म बहुत प्रभावशाली माध्यम है, आपकी सोच को बनाने के लिए कम से कम एक बार। यह समाज को बदलने जितना ताकतवर माध्यम नहीं है। तथ्य यह है कि एक फिल्म लोगों को सोचने और बातचीत करने के लिए प्रेरित करती है, जोकि अपने आप में एक पर्याप्त रूप से शव्तिशाली है। उनकी `टयूबलाइट’ दो देशों की सीमाओं और कैसे भारत-चीन युद्ध के बाद वहां रहने वालों की जिंदगी प्रभावित होती है, के इर्दगिर्द घूमती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *