सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ेगी,सभी तीस गेट बंद हुए

नई दिल्ली /अहमदाबाद ,नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण (एनसीए) ने गुजरात में सरदार सरोवर बांध (एसएसडी) की ऊंचाई बढ़ाने के प्रस्तारव का अनुमोदन कर दिया, जिसके अनुसार बांध के प्रवेश द्वारों की ऊंचाई घटाते और जलाशय में और पानी डाल कर इसे पूर्ण जलाशय स्तार यानी १३८.६८ मीटर ईएल तक ऊंचा उठाया जायेगा। इसके तत्काल बाद गुजरात में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सभी तीस गेट बंद कर दिए गए,इस  परियोजना से सर्वाधिक प्रभावित मध्यप्रदेश हो रहा है लेकिन उसे सिर्फ बिजली की आपूर्ति ही अधिक होना है.डॉ.अमरजीत सिंह, सचिव (जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरुथान मंत्रालय) की अध्यिक्षता में कल यहां हुई एनसीए की बैठक में सभी पर्यावरण, पुनर्वास एवं पुनस्र्था पन संबंधी मुद्दों पर विचार किया। पिछली बार १२ जून २०१४ एसएसडी की ऊंचाई बढ़ाने की मंजूरी दी गई थी, जिसमें प्रथम चरण के दौरान खंभों के निर्माण, ओवरहेड ब्रिज और प्रवेश द्वारों की संस्था पना की अनुमति दी थी। उस समय एसएसडी की प्रभावी ऊंचाई १२१.९२ मीटर ईएल रखी गई थी जिसमें बांध स्थसल पर बैक वाटर लेवल १३४.३२ मीटर ईएल रखा था। एसएसडी के प्रवेश द्वारों को नीचा रखने से बांध की लाइव स्टोररेज क्षमता १५६५ एमसीएम से बढ़कर ५७४० एमसीएम हो जाएगी। यानी इसमें ४१७५ एमसीएम (२६७ प्रतिशत) बढ़ोतरी होगी। इससे स्वच्छ जल विद्युत उत्पांदन वर्तमान १३०० मेगावाट से बढ़कर १४५० मेगावाट हो जाएगा, जिसमें हर वर्ष करीब ११०० मिलियन यूनिट (यानी करीब रुपये ४०० /-करोड़ वार्षिक) की वृद्धि होगी। इसके अलावा, इस अतिरिक्ती जलभंडार से करीब ८ लाख हेक्टे यर जमीन में सिंचाई हो सकेगी। साथ ही करीब एक करोड़ आबांदी को सुनिश्चित जलापूर्ति हो सकेगी। सरदार सरोवर परियोजना से गुजरात और राजस्थान वाले सूखे की आशंका वाले और रेगिस्तौनी क्षेत्रों की पानी की आवश्यरकता की मुख्यत रूप से आपूर्ति होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *