छपरा एक्सप्रेस की कोच में आधा दर्जन लावारिस अटैचियां मिली

ग्वालियर, बरौनी से ग्वालियर पहुंची छपरा एक्सप्रेस जब यार्ड में खडी हुई तो सुबह ट्रेन के स्लीपर कोच में आधा दर्जन लावारिस अटैचियां मिलने से सनसनी फैल गई। लावारिस बैगों की सूचना मिलते ही आरपीएफ बीडीएस टीम मौके पर आ गई बैगों की तलाशी लेने पर उनमें शादी का सामान मिला इसके बाद सुरक्षा बल ने राहत की सांस ली। फिलहाल बैगों को आरपीएफ थाने में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार बीती रात 9 बजे करीब छपरा मेला ग्वालियर पहुंची। ट्रेन खाली होने के बाद उसे यार्ड में खडी करवा दिया गया। सुबह जब सफाई कर्मचारी ट्रेन की बोगियों की सफाई कर रहे थे तभी तीन स्लीपर कोच में आधा दर्जन लावारिस अटैचियां रखी देख सफाई कर्मचारियों ने आरपीएफ को सूचना दी ट्रेन में लावारसि अटैचियां रखी होने की सूचना मिलते ही बल तथा बीडीएस टीम मौके पर आ गई और सभी ट्रेनों को कोच से उतारकर खुले में रखवा दिया गया। उसके बाद बैगों का पोर्टेबल मशीन से एक्सरे कराया तो बैगों में लेडीज तथा जेट्स कपडे खाना का सामान दिखा इसके बाद सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली अनुमान है कि बैग शादी समारोह में शामिल होकर लोटे किसी यात्री के हो सकते है। आरपीएफ ने सभी बैगों को थाने में रखवा दिया है। बैग किसके है इस बारे में शाम तक कोई सूचना आरपीएफ को नहीं मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *