धूल भरी आंधी के बाद झमाझम बारिश, धूप खिलने से फैली उमस

मुरैना, गुरूवार की दोपहर 1 बजे के लगभग अचानक धूल भरी आंधी ने जहां मार्गों पर आवागमन रोक दिया, तो वहीं थोडी देर बाद झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ घंटों के लिये निजात मिली, लेकिन बाद में धूप खिलने से मौसम बिगड गया और उमस फैलने से लोग परेशान होने लगे। वहीं बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया।
गुरूवार की दोपहर 1 बजे के लगभग अचानक तेज धूल भरी आंधी आई और चारों ओर धूल ही धूल दिखाई देने लगी। रास्तों पर कुछ देर के लिये आवागमन ठहर गया तथा जो लोग आंखों को ढककर रखे थे, वहीं लोग धीरे-धीरे रास्ते को तय कर रहे थे। लगभग 20 मिनिट तक आंधी ने कोहराम मचाया और उसके बाद पहले बूंदाबादी और फिर 10 मिनिट के लिये झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश को देख अनेक लोग सडकों पर आ गये और बारिश का मजा लेने लगे। थोडी ही देर में एमएस रोड सहित जगह-जगह पानी भर गया तथा कीचड फैल गई। बारिश थमने के कुछ ही देर बाद तेज धूप खुली तो वातावरण उमस भरा हो गया तथा लोग बेचैनी महसूस करने लगे। इसके साथ ही कूलर भी फैल नजर आने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *