खैरी विस्फोट के मृतकों की, 21 बेटियों को कृषि मंत्री बिसेन ने लिया गोद

बालाघाट,7 जून को खैरी फटाका फैक्ट्री विस्फोट की घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने इस घटना में मृतक लोगों की 21 बेटियों को गोद लेने की घोषणा की है। मंत्री श्री बिसेन इन 21 बेटियों का उनके परिवार के साथ कन्यादान करेंगें और उनके खाते में अपनी आय से एक-एक लाख रुपये की राशि जमा करायेंगे। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने यह भी घोषणा की है कि इस घटना में मृतकों के जो बालक 18 वर्ष से कम आयु के है उन्हें शिक्षा के लिए तीन वर्ष तक अपने स्वेच्छानुदान से क्रमश: 20 हजार, 20 हजार एवं 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी।
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने जिन मृतकों की बेटियों को गोद लेने की घोषणा की है उनमें बालाघाट के मृतक मो शगीर की बेटी कुमारी शिशा, मृतक हेमलता राउत की बेटी मनाली, मृतक विमला मंडिया की बेटी भूमेश्वरी, मृतक आशा सौलाखे की बेटी आंचल, मृतक लक्ष्मी बाई की बेटी श्वेता, मृतक सुकवारों की तीन बेटियां प्रीति, शीतल व प्रतिज्ञा, मृतक निर्मला की तीन बेटियां काजल, आंचल व दीपा, मृतक अनिता मेश्राम की बेटी कुमकुम व आस्था, मृतक दीपा लिल्हारे की बेटी हिमानी, मृतक सुषमा की बेटी सपना, मृतक रेखा कठौते की एक बेटी व मृतक सुजीता कठौते की दो बेटियां शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *