नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक पर हो रही बयानबाजी के बीच कहा कि इसका हल निकालने के लिए मुसलमान समाज से प्रबुद्ध लोगों को आगे आने की जरूरत है। दिल्ली के विज्ञान भवन में बसव जयंती के मौके पर संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ये बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं को तीन तलाक के कुप्रभावों से बचाने के लिए हल, समुदाय के भीतर से ही निकलेगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को भी अपनी बात कहने का हक है, अपने हक के लिए आवाज उठाने की आजादी है। ऐसे में लोगों को इन महिलाओं के हक के लिए आगे आना होगा। पीएम ने कहा, मुसलमान समाज से प्रबुद्ध लोग आगे आएंगे और मुस्लिम बेटियों पर जो गुजर रही है उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और रास्ता निकालेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री ने इसका राजनीतिकरण नहीं करने की भी अपील करते हुए कहा, तीन तलाक के मुद्दे को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए उन्होंने कहा भारत के मुसलमान दुनिया भर के मुसलमानों को रास्ता दिखाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा भारत का इतिहास सिर्फ हार, गुलामी, गरीबी और सांप-नेवले की लड़ाई का इतिहास नहीं है। भारत ने अहिंसा और सत्याग्राह का संदेश दिया है।