नई दिल्ली,बीएसएफ से अपने पति की बर्खास्तगी की वजह से नाराज तेज बहादुर यादव की पत्नी का कहना है कि इस निर्णय के बाद अब कोई भी मां अपने बच्चे को फौज की नौकरी में भेजने से डरेगी। तेज बहादुर ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वीडियो क्लि्प्स पोस्ट कर पाकिस्तान की सीमा से लगे क्षेत्रों में तैनात बीएसएफ जवानों को खराब खाना देने की शिकायत करी थी। शदव को 19 अप्रैल को सांबा की समरी सिक्योरिटी फोर्स से बर्खास्त कर दिया गया था। उन्हें फोर्स का अनुशासन तोड़ने का दोषी बताया गया गया है, उन पर फोर्स के ग्रीवांस रीड्रेसल मैकेनिज्म का पालन नहीं करने का भी दोषी करार दिया गया है। वह ड्यूटी के दौरान दो मोबाइल फोन रख रहे थे जो कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के खिलाफ था। फिर यूनिफॉर्म पहने हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करना भी फोर्स की आदर्श संहिता के खिलाफ था। हालांकि वह बर्खास्तगी के खिलाफ अदालत में अपील कर सकते हैं। बीएसएफ हेडमर्टर भी वह अपील कर सकेंगे। लेकिन वह अपील करते उसके पहले उनकी पत्नी का यह बयान सामने आ गया।