भोपाल,कांग्रेस में बयानबाजी के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले उसके मुसलमान फेस असलम शेर खान ने अब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अगले विधानसभा चुनाव में जो कि 2018 में होंगे भाजपा से मुकाबले के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समान राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ’ बनाने का ऐलान किया है।
उन्होंने इसके गठन की घोषणा करते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के चुनाव में उसी तरह से कांग्रेस की मदद करेगी,जैसे संघ भाजपा की संघ गुपचुप बगैर शोरगुल किए मदद करता है। संगठन के ढंाचे का जिक्र करते हुए मुसलमान नेता ने कहा कि वह ठीक आरएसएस की तरह होगा। लेकिन उनके द्वारा तैयार किए जा रहे संगठन का कोई ड्रेस कोड नहीं होगा जैसा कि संघ के स्वयंसेवकों का होता है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सिर्फ इस लिए लेना पडा है क्योंकि कांग्रेस के पास जमीनी कार्यकर्ताओं का टोटा होने लगा है। उन्होंने कहा कि हम उन लोगों को स्वयंसेवकों के रूप में लेंगे जो किसी राजनीतिक दल से न हों और हर धर्म के प्रति सम्मान रखते हों। असलम ने माना कि अब कांग्रेस का सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों से सत्ता में आना संभव नहीं है।
जब उनसे पहले से बने सेवादल पर सवाल पूछा गया तो,उनका कहना था कि कांग्रेस सेवा दल लगभग खत्म हो गया है।