महाकौशल के आठ डिब्बे पटरी से उतरे,डेढ़ सौ मुसाफिर घायल

लखनऊ,बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात में जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के लिए चली 12189 महाकौशल एक्सप्रेस उप्र में महोबा के निकट सूपा और कुलपहाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के कुल आठ डिब्बे बेपटरी हो गए। जिनमें चार एसी कोच और तीन सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं।
जबकि आठवां को गार्ड का केबिन है। दुर्घटना रात में करीब ढ़ाई बजे के आस-पास हुई। इस हादसे में करीब 200 मीटर तक की रेल पटरी उखड़ गई है,150 से अधिक यात्री हादसे में घायल हुए हैं,जिनमें 6 की हालत गंभीर हैं।

क्योंकि जहां यह रेल हादसा हुआ है,वह जगह सुदूर जंगल में आती है लिहाजा मदद में देरी हुई और राहत के काम सबेरे ही शुरू हो सके। करीब पांच बजे राहत के काम तेज गति से शुरू हो सके। यात्रियों को महोबा और झांसी के अस्पतालों में पहुंचाया गया है। इस बीच उप्र के मंत्री सिद्वार्थनाथ सिंह दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। वह राहत और बचाव के कामों की निगरानी करेंगे। जबकि बांदा रेंज के डीआईजी राहत के कामों की कमान संभाल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *