राजगढ़,यहां के जिला अस्पताल में 75 साल की एक बुजुर्ग महिला के शव को जानवरों द्वारा कुतर कर खा लेने का मामला सामने आया है। मृतका भीख मांग कर गुजारा करती थी और मधुसूदनगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है।
पुलिस ने उसे 20 मार्च को अस्पताल भर्ती कराया था,जबकि वह 22 मार्च से लापता थी। जब अस्पताल परिसर से गर्मी की वजह से बदबू आना शुरू हुई तो फिर इस मामल का खुलासा हुआ। जानवरों ने उसके शरीर का 75 प्रतिशत हिस्सा खा लिया था। उसका नाम बिस्मिल्ला बी बताया जा रहा है
रविवार को उसका शव मिलन के बाद अपर कलेक्टर राजेश जैन द्वारा मामले की जांच का आदेश दिया गया है।
यह भी पता चला है कि डाक्टरों द्वारा शवपरीक्षण कर लिया गया ह। जबकि उसकी पहचान पास में पड़े पर्स स हुई। इस बारे में सिविल सर्जन डा. एस यदु कुछ भी नहीं बोल रहे उनका कहना है कि बुजुर्ग महिला अस्पताल के पीछे कब और कैसे पहुंच गई यह किसी को पता नहीं है।