ट्रक पलटा, फंसे ड्रायवर को लोगो की मदद से बचाया

टांडा मप्र, टांडा बाग मार्ग के एक मोड पर ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें फंसे ड्रायवर को लोगो ने बडी कवायद कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की स्थिती को देख ऐसा नहीं लग रहा था की वह बच पायेगा।
सोमवार को सुबह करीब 11 बजे टांडा बाग मार्ग पर बाग की और से आ रहा एक ट्रक क्र. जी जे 12 व्हाय 5554 टांडा से करीब दो किमी पहले बडी नदी के पास एक मोड में अनियंत्रित होकर सडक से निचे गिर कर पलट गया। ट्रक छोटा उदयपुर (गुजरात)से मटर भरकर इंदौर जा रहा था। ड्रायवर बुरी तरह फंस गया। क्लिनर जैसे तेसे बाहर निकल गया। घटना की सूचना मिलते ही टांडा थाना प्रभारी विजय वास्केल घटना स्थल पर पहुॅचे। सलीम बुरी तरह फंसा हुआ था लोगो ने बडी मशक्कत की लेकीन उसे बाहर नहीं निकाल पाये। प्रत्यदर्शी के अनुसार एक समय सलीम ने भी बचने की आस छोड दी थी। फिर जेसीबी मशीन व कटर बुलाया गया। जिनकी सहायता से केबिन को काट कर सलीम को सुरक्षीत बाहर निकाला। सलीम को बचाने में थाना प्रभारी विजय वास्केल के साथ अवधेष सचान, हर्षित कोठारी, लक्की ठाकुर, रितेष सिर्वी, रुपसिंह पंवार जेतगढ आदि अनेक लोगो ने सहायता की। क्लिनर की मामुली चोट होना बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *