थाइलैंड के लोगों का दिल जीता बाग प्रिंट ने

बाग, मप्र के धार जिले के बाग प्रिंट ने थाइलैंड कें इंटरनेशनल इनोवेटिव क्राफ्ट फेयर में धूम मचा दी। बाग के दो युवा शिल्पकार मोहम्मद आरीफ खत्री तथा काज़ीम खत्री ने भागीदारी कर बाग प्रिंट हस्तकला की बारीकियों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया।
क्राफ्ट फेयर का आयोजन 23 से 26 मार्च तक थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में हुआ। यह पहला मौका था जब थाइलैंड वासियों को प्राकृतिक रंगों से कपड़ों पर डिजाईनों को आकार लेते देखने का अवसर मिला। थाइलैंड के लोगों ने बाग प्रिंट हस्तकला का काम कभी नहीं देखा था। वे लोग बाग प्रिन्ट हस्तकला का लाइव डेमो एंव कारीगरी देख कर आश्चर्यचकित हो गये कि हाथ ठप्पा छपाई से कपड़े के उपर इतनी बारीकी से डिजाइनों को उकेरा जा सकता है। प्रदर्शनी में 20 से भी अधिक देशो के शिल्पकारों ने भाग लिया था। खत्री का कहना है कि आने वाले समय में दुनिया के किसी भी कोने में लोग ठप्पा छपाई कें वस्त्रों का प्रयोग करे। उसे देखकर लोग यहि कहने लगेंगे कि यह भारतीय परिधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *