धर्मशाला,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में अपने कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट सस्ते में गंवाना पड़ा। उसने तीन विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। उमेश यादव ने डेविड वॉर्नर को 6 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए। नाथन लॉयन ने कुलदीप यादव को बाउंड्री लाइन पर जोस हेज़लवुड के हाथों कैच आउट करा कर भारतीय पारी को समाप्त कर दिया। इस प्रकार भारत ने 32 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। उन्होंने पांच विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा को पैट कमिंस ने पवेलियन लौटाया। रिद्धिमान साहा भी कमिंस के शिकार बने। भुवनेश्वर कुमार स्टीव ओकीफी की गेंद पर स्लिप में लपके गए।