बैतूल, तीन आदिवासी लड़कियों ने राष्ट्रीय मींस कम मेरिट 2016 की परीक्षा में धमाल मचा कर यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। मामला ग्राम सिमोरी का है जहां कि तीनों लड़कियों ने कमाल किया है। यह परीक्षा कक्षा 8 वीं में अध्ययन कर रहे छात्रों द्वारा दी जाती है।
माध्यमिक शाला सिमोरी में मींस कम मेरिट परीक्षा देने के लिए पांच छात्र जिनमें तीन बालिकाएं व दो बालक इस परीक्षा में शामिल हुए थे। मींस कम मेरिट की परीक्षा में छात्रा पूनम नवड़े, अनिता कुमरे, शीला धुर्वे ने सफलता प्राप्त की। इस परीक्षा मे पूनम नवड़े ने प्रथम स्थान पाकर 11 जिलो में स्थान प्राप्त किया। संस्था के शिक्षक शैलेन्द्र तथा शिक्षिका ममता गोहर ने बताया कि आदिवासी बेटियों ने परीक्षा में सफलता पाकर इतिहास रचा है। इन बेटियों के लिए शाला की ओर से मींस कम मेरिट के लिए संध्या शाला कार्यक्रम शुरू किया गया था। गत वर्ष भी 5 बच्चों का माध्यमिक शाला सिमोरी से इस परीक्षा में चयन हुआ था।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर बीआरसी दीपक महाले, प्राचार्य रमेश बोरखड़े, जन शिक्षक पंजाबराव गायकवाड़ व प्रीतम सिंह मरकाम,ग्रामीण परिवारों ने बधाई प्रषित की है।